छत्तीसगढ़रायगढ़

ट्रेन व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर NSUI का उग्र प्रदर्शन,केंद्रीय रेल मंत्री के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी

नितिन@रायगढ़. सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे युथ कांग्रेस रायगढ़ के सैकडो कार्यकर्ता रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पहुंच गए। बड़ी संख्या में आए NSUI कार्यकर्ताओं ने स्टेशन प्रांगण में केंद्रीय रेल मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की,और रेल व्यवस्था को सुधारने का आह्वाहन किया।

रायगढ़ प्लेटफार्म में घुसे NSUI कार्यकर्ता घंटों स्टेशन में जमे रहे। वही अंदर आने के बाद वे सभी प्लेटफार्म नंबर एक की पटरियों पर उतर गए। यहां भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की । करीब 2 घण्टे बाद कार्यकर्ता पटरी से ऊपर आए और रेलवे के एसीएम(सहायक वाणिज्य प्रबंधक)एस भारतीयन व अन्य अधिकारी से बात की। उन्होंने जल्दी ही व्यवस्था सुधारने की बात कही।

वर्तमान में 61 ट्रेन चल रही रद्द

ध्यान देने योग्य बात यह है कि वर्तमान में 61 ट्रेनें रद्द चल रही है।इसमें एक ट्रेन पूरी बलसाड़ को रिस्टोर किया गया है। बाकी 61 ट्रेनें अभी भी रद्द चल रही है। रायगढ़ में गींताजली, साउथ बिहार और उत्कल एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी लगभग सभी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द है। जिससे रेल यात्रियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। NSUI ने आज के आंदोलन के पहले रेल प्रशासन को लिखित ज्ञापन देकर व्यवस्था सुधारने की अपील की थी।। जिस पर कुछ न किए जाने के बाद आज रेल्वे के विरुद्ध उन्हे मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button