जगदलपुर। बस्तर जिले के सिरिसगुड़ा में किसानों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित किसानों की शिकायत पर बड़ांजी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला तब सामने आया जब किसानों को पता चला कि उनके नाम पर लोन लिया गया है और उनके खाते से पैसे गायब हैं।
बस्तर पुलिस के अनुसार, कांकेर जिले के नरहरपुर निवासी आरोपी नोमेश कुंजाम ने सिरिसगुड़ा के किसान कोसा मंडावी और नहरु मंडावी को झांसे में लेकर उनके जरूरी दस्तावेज हासिल किए। आरोपी ने खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर किसानों को केसीसी लोन दिलाने का भरोसा दिया। भरोसा जीतने के बाद उसने किसानों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज ले लिए।
दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए आरोपी ने शातिर तरीके से 13 लाख रुपए का लोन स्वीकृत कराया और किसानों के खाते से धीरे-धीरे रकम निकालकर फरार हो गया। जब किसानों को बैंक से नोटिस मिला तब उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई।
किसानों ने तुरंत बड़ांजी थाने में शिकायत दर्ज कराई। एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तकनीकी जांच और बैंक रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।
