ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सुगम धान खरीदी से निश्चिंत किसान: मोबाइल ऐप और बेहतर व्यवस्थाओं से मिली राहत, किसान संतराम ने जताया धन्यवाद

रायपुर। बालोद जिले के पैरी धान खरीदी केंद्र में इस वर्ष की गई नई और सुव्यवस्थित व्यवस्था से किसान बेहद संतुष्ट नजर आ रहे हैं। समर्थन मूल्य पर धान बेचने पहुंचे किसान संतराम साहू ने शासन-प्रशासन के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बार की खरीदी प्रक्रिया पहले से काफी सुविधाजनक और सरल हो गई है।

संतराम, जो लगभग ढाई एकड़ भूमि में खेती करते हैं, ने बताया कि ‘तुंहर टोकन’ मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही टोकन प्राप्त हो गया, जिससे पहले होने वाली परेशानी समाप्त हो गई। खरीदी केंद्र पहुँचने के बाद तुरंत धान की तौल और भुगतान प्रक्रिया शुरू होने से उन्हें किसी प्रकार की प्रतीक्षा या समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

खरीदी केंद्र में किसानों के लिए पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, पर्याप्त बारदाना, हमाल और तौल मशीन जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इन सभी सुविधाओं की वजह से किसानों का अनुभव इस वर्ष बेहद सकारात्मक रहा है।

किसान संतराम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की किसान हितैषी नीतियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी सीमा से किसानों की आर्थिक सुरक्षा और मजबूत हुई है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं और व्यवस्थाओं ने किसानों का मनोबल बढ़ाया है और उनकी प्रगति का मार्ग और सशक्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button