ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

धान खरीदी केन्द्र की सुगम व्यवस्थाओं से खुश किसान, ऑफलाइन टोकन सुविधा की सराहना

रायपुर। धान खरीदी केन्द्रों पर की गई सुगम व्यवस्थाएं किसानों के लिए राहत साबित हो रही हैं। राज्य शासन की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के तहत बुजुर्ग, बीमार और विशेष आवश्यकता वाले किसानों के लिए 30 प्रतिशत तक ऑफलाइन टोकन जारी करने की व्यवस्था को किसान बेहद उपयोगी बता रहे हैं। इसका लाभ उठाकर बालोद जिले के ग्राम अरौद के किसान रूमलाल यादव ने आसानी से अपनी धान की बिक्री की और शासन की पहल की सराहना की।

किसान रूमलाल यादव ने बताया कि वे पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण ‘तुंहर टोकन’ मोबाइल ऐप से ऑनलाइन टोकन लेने में परेशानी महसूस कर रहे थे। अपनी समस्या उन्होंने धान खरीदी केन्द्र लाटाबोड़ के कर्मचारियों को बताई। केन्द्र के प्रबंधक और कर्मचारियों ने उनकी कठिनाई को समझते हुए उन्हें ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई।

ऑफलाइन टोकन मिलने के बाद किसान रूमलाल यादव ने धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर 152 क्विंटल मोटा धान की सफलतापूर्वक बिक्री की। उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 7 एकड़ कृषि भूमि है, जिससे उनका परिवार अपनी आजीविका अर्जित करता है।

रूमलाल यादव ने बताया कि पिछले वर्ष भी उन्होंने 152 क्विंटल धान बेचा था, जिससे उन्हें 4 लाख 71 हजार 200 रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। इस राशि का उपयोग उन्होंने किसान ऋण चुकाने, बच्चों की पढ़ाई, उपचार और अन्य पारिवारिक जरूरतों में किया। उन्होंने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी को किसान हितैषी निर्णय बताया और केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, छांव और सुव्यवस्थित तौल जैसी सुविधाओं की भी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button