पुलिस नक्सली मुठभेड़ में किसान को लगी थी गोली, इलाज के दौरान रायपुर में मौत, पहले चरण के चुनाव के दौरान हुआ था मुठभेड़

कमलेश हिरा@पखांजुर। राज्य के प्रथम चरण के मतदान के दिन पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ आधे घंटे तक चली थी। इस घटना में खेत में काम कर रहे किसान को गोली लग गई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था। बीते सोमवार को घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक किसान का नाम दोगेराम तिम्मवा बताया जा रहा है।

आपको बता दे घटना स्थल से सर्चिंग के दौरान पुलिस को AK47 राइफल बरामद हुई थी। साथ ही साथ कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी ख़बर सामने आई थी। इससे पहले भी BSF के 94 बटालियन मरबेडा कैंप के घायल जवान की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। पूरी घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजुर ने की है।

Exit mobile version