सालों की बचत से किसान ने खरीदी स्कूटी, 40 हजार सिक्कों से चुकाया भुगतान

जशपुरनगर। अपने सालों पुराने सपने को पूरा करने के लिए मनोरा ब्लॉक के केसरा गांव के किसान बजरंग भगत ने अनोखा तरीका अपनाया। सोमवार, 20 अक्टूबर को दीपावली से एक दिन पहले वह अपनी बेटी चंपा भगत के साथ शहर के शांति भवन स्थित होंडा शो रूम पहुंचे। बजरंग भगत के हाथ में एक प्लास्टिक की बोरी थी, जो पूरी तरह 10 रुपए के सिक्कों से भरी हुई थी।
शो रूम में पहुंचकर चंपा ने एक स्कूटी पसंद की। जब भुगतान की बारी आई, तो बजरंग भगत ने बोरी संचालक आनंद गुप्ता को थमा दी। पहले तो इतने सारे सिक्के देखकर आनंद गुप्ता और कर्मचारी हतप्रभ रह गए। इसके बाद कर्मचारियों ने सिक्कों की गिनती कर, सभी दस्तावेज पूरे करके स्कूटी की चाबी किसान और उसकी बेटी को सौंप दी।
बजरंग भगत ने बताया कि उनकी आमदनी कम होने के कारण उन्होंने 10 रुपए के सिक्के जोड़-जोड़े लगभग 40,000 रुपए जमा किए थे। शेष राशि उन्होंने नगद में चुकाई। अपनी मेहनत और धैर्य से अपने सपने को पूरा होते देख किसान की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।
इस खास मौके पर शो रूम के संचालक आनंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें सिक्कों से भुगतान करने में कोई समस्या नहीं हुई। सिर्फ सिक्कों की गिनती कराई गई और औपचारिकताएं पूरी की गईं।
साथ ही, कंपनी की योजना के तहत स्कूटी के साथ बजरंग भगत को एक स्क्रेच कार्ड भी दिया गया, जिसमें उन्होंने मिक्सर ग्राइंडर जीत लिया। इस तरह सालों की मेहनत से खरीदी गई स्कूटी के साथ ही किसान की खुशियों में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई।