नई दिल्ली। (Farmer Protest) भारतीय किसान यूनियन के महासचिव, एचएस लखोवाल ने कहा कि कल की बैठक में हमने सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए. 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाए जाएंगे. हमने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
(Farmer Protest) कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. बीते दिन सरकार के साथ हुई बैठक के बाद आज किसानों ने आपस में नई रणनीति पर मंथन किया. शनिवार को फिर किसानों और सरकार के बीच मीटिंग होनी है. शुक्रवार को किसान नेताओं से मिलने सिंधु बॉर्डर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे.
ट्रैफिक के तमाम रूट डायवर्ट
(Farmer Protest) किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक के तमाम रूट डायवर्ट किए हैं. इसमें टिकरी बॉर्डर , झरोदा बॉर्डर को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है. बाडूसराय बॉर्डर हल्के वाहनों जैसे कार और दोपहिया वाहनों के लिए खुला है. हरियाणा के लिए धंसा, दौराला, रजोकरी NH8,बिजवासन, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हुए हैं. इसके अलावा सिंधु और औचंडी प्याऊ मनियारी और सबोली बॉर्डर बंद हैं. NH 4 को बंद किया गया है. मुंडका, मुकरबा और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. पुलिस का कहना है कि आउटर रिंग रोड करनाल रोड और एनएच 44 पर जाने से बचें.