छत्तीसगढ़बिलासपुर

कोल इंडिया में 1050 पदों पर भर्तियां:खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन में इंजीनियर युवाओं लिए मौका; जानिए आवेदन की तारीख

रायपुर. केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के लिए 272 पदों पर भर्तियां हाेंगी।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

  • माइनिंग के 699 पद : सामान्य- 295, EWS-70, SC-98, ST-55 और OBC-181 पद
  • सिविल के 160 पद : सामान्य-71, EWS- 16, SC-21, ST-12 और OBC- 40 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन के 124 पद : सामान्य-52, EWS-12, SC-18, ST-9 और OBC- 33 पद
  • सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद : सामान्य-26, EWS-7, SC-11, ST- 5 और OBC-18 पद

शैक्षिक योग्यता

सभी के लिए गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन :​60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में BE/BTech/BSc (Engg.)
  • सिस्टम एवं ईडीपी : कंप्यूटर साइंस से BE/BTech/BSc (Engg.)/, कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ IT या मका

आयु सीमा

30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए, जो कि ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा।

आवेदन

इसके लिए आवेदन 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button