Farmer Protest: 3000 किसान भिड़े, हरियाणा में बिगड़े हालात, दिल्ली कूच की तैयारी में थे किसान, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली। (Farmer Protest) कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। कड़ाके की ठंड भी किसानों को तस से मस नहीं कर सकी। किसान अपनी तीनों कृषि विधेयकों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। (Farmer Protest) 4 जनवरी यानी की कल 8 वें दौर की बातचीत किसान सरकार से करेंगी। इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली कूच की मंशा से निकले किसानों को हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने रोका है। (Farmer Protest) भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।
जानकारी मिल रही है कि दिल्ली सीमा पर बैठे किसानो के समर्थन में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित खेड़ा बॉर्डर व संगवाड़ी से किसानों के कुछ जत्थो ने दिल्ली कूच किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें धारूहेड़ा के पास रोक दिया। पुलिस ने सड़क पर कंटेनर लगा दिया। किसानों ने कंटेनर हटाने की कोशिश की तो पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे।
500 से ज्यादा ट्रैक्टर में 3 हजार से अधिक किसान
हालात इतने बिगड़ गए कि धारूहेड़ा में किसान व अर्धसैनिक बल आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि झज्जर से 500 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली में तीन हजार से अधिक किसान रेवाड़ी पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली की ओर कूच की कोशिश की लेकिन उन्हें पुलिस बल ने रोक दिया। माहौल तनावपूर्ण हो गया।