Farmer Protest: किसान संसद की शुरूआत, जब तक जारी रहेगा मानसून सत्र, तब तक किसान जंतर-मंतर पर लगाएंगे संसद, नेता राकेश टिकैत ने कही ये बात

नई दिल्ली। (Farmer Protest) देश की राजधानी दिल्ली में किसान संसद की शुरूआत हुई. 200 किसानो को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत दी गई. सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ये किसान यहां पर प्रदर्शन कर सकेंगे.
किसान संगठनों के मुताबिक, जबतक संसद का मॉनसून सत्र जारी रहेगा वह हर रोज़ यहां पर ऐसी किसान संसद लगाएंगे.
(Farmer Protest) गुरुवार सुबह सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर (Singhu, Tikri and Ghazipur border) से बसों में भरकर किसानों का जत्था जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहुंचा. जंतर-मंतर पहुंचने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि हम यहां पर अपनी आवाज़ उठाएंगे, विपक्ष को सदन के अंदर हमारी आवाज़ बनना चाहिए.
एक बार फिर बसों की जा रही चेंकिग
प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा कि पुलिस की ओर से एक बार फिर बसों की चेकिंग की जा रही है, जिसकी वजह से किसानों को जंतर-मंतर पहुंचने में देरी हुई है. अन्य किसान नेताओं ने कहा कि दिल्ली पुलिस और सरकार बार-बार अपने वादे से मुकर रही है और किसानों को रास्ते में परेशान कर रही है.
किसानों के प्रदर्शन के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि हम किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं, हम पहले भी बात करते रहे हैं. मोदी सरकार किसान हितेषी है.