छत्तीसगढ़

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान और उसके दो भैसों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

कबीरधाम। हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान और उसके दो भैसों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन तार टूटकर खेत में गिर गया। जिसकी चपेट में किसान और भैस आ गए। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश है। घटना ग्राम नवागांव, दशरंगपुर चौकी थाना पिपरिया क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक मृतक किसान अपनी भैसों को लेकर चराने जा रहा था। उसी वक्त वह अचानक खेत में टूटकर गिरे हाई टेंसन तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी और उसके भैसों की मौत हो गयी।

किसान की मौत से उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

उनका कहना है कि, यदि समय रहते मरम्मत कर दी गई होती, तो यह घटना घटित नहीं होती।

वहीं घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button