छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
सड़क हादसे में फेमस फोटोग्राफर की मौत, तेज रफ्तार वाहन पेड़ से टकराई, वाहन के उड़े परखच्चे

कबीरधाम. भोरमदेव मार्ग में रजपुरा के पास एक कार पेड़ से टकरा गई.जिसमे कवर्धा के फेमस फोटोग्राफर सीताराम साहू की मौत हो गई.
बीती रात फोटोग्राफर सीताराम साहू अपने गांव से कवर्धा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी ईको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन चला रहे सीताराम साहू वाहन की स्टेयरिंग में ही फंस गए.रात होने के कारण उन्हें मदद नहीं मिल पाई.जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शुक्रवार सुबह पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शव को निकालकर मॉर्च्युरी में भिजवाया गया.