छत्तीसगढ़रायगढ़

कार सहित गिट्टी खदान में डूबा परिवार, सरपंच पति समेत 4 की मौत, बाल-बाल बची बेटी

नितिन@रायगढ़। पड़ोसी जिले सारंगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। जिसमें ग्राम टीमरलगा में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 गांव के सरपंच का पति महेंद्र पटेल उम्र 35 वर्ष अपने परिवार के साथ जिसमे उसके बुजुर्ग पिता मां सरपंच पत्नी और बेटी को कार में बिठा कर कही ले जा रहा था। तभी कार को पानी से भरे गिट्टी खदान में डूबा दिया। घटना के दौरान उसकी छोटी बेटी बाल-बाल बच गई। जबकि सरपंच पति और बाकी शेष सदस्यों की पानी में डूबकर मौत हो गई है।

घटना की सूचना बेटी के द्वारा दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार और डूबे हुए 4 लोगों के शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पिता का शव निकाल लिया गया है। हादसे में चार लोगों की मौत से जहां पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है तो वही लोग तरह तरह- तरह की बाते कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि परिवार पर अत्यधिक कर्ज हो गया था तो कुछ लोग परिवारिक कलह को मुख्य वजह बता रहे हैं जबकि पुलिस मामले को दुर्घटना के रूप में देख रही है।।

Related Articles

Back to top button