छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज, इधरस्थानीय किसानों में भारी आक्रोश

नितिन@रायगढ़। जिले के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के ऊपर हुए एफआईआर के विरुद्ध पुसौर क्षेत्र के किसान एकत्रित हुए।और पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की।किसानों ने कहा छिछोर उमरिया धान मंडी में तौल की गड़बड़ी चल रही थी।जिसके लिए हम किसानों द्वारा पूर्व विधायक को बुलाया गया था।मगर पुलिस प्रशासन द्वारा उनके ऊपर झूठी एफआईआर कर दी गई है।

पूर्व विधायक प्रकाश नायक के ऊपर हुए एफआईआर को लेकर पुसौर क्षेत्र के किसानों में काफी रोष व्याप्त है।क्षेत्र के किसान पुसौर में एकत्रित होकर कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है।किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से धान खरीदी शुरू हुई है।तब से पुसौर क्षेत्र के किसान छिछोर उमरिया धान खरीदी केंद्र के लोगो से परेशान हैं।जिसको लेकर हम किसानों के द्वारा पूर्व विधायक को बुलाया गया।पूर्व विधायक धान खरीदी केंद्र में पहुंचे और निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि तय निर्धारित वजन से अधिक धान तौला जा रहा है।जिसका उन्होंने विरोध किया।किसानों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व विधायक के ऊपर धान खरीदी केंद्र के प्रभारी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उनपर जो एफआईआर दर्ज करी है वह गलत है।हम एक दर्जन से अधिक किसान वहां मौजूद थे ।पूर्व विधायक प्रकाश नायक द्वारा किसी भी प्रकार की मारपीट या हुज्जतबाजी नहीं की गई बल्कि प्रभारी द्वारा उल्टा पूर्व विधायक से बहसबाजी की गई है। यह मामला किसानों और प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है। पुसौर क्षेत्र के किसानों द्वारा पूर्व विधायक प्रकाश नायक को बुलाना यह स्पष्ट करता है कि तौल की गड़बड़ी के मुद्दे पर वे अपनी आवाज उठाना चाहते थे। किसानों का यह आरोप कि प्रशासन ने झूठी एफआईआर दर्ज की है, उनकी नाराजगी और असंतोष को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button