छत्तीसगढ़कोरिया

लावारिस हालत में मिली कोयले से लोड गाड़ी, 2.50 लाख के करीब कीमत

कोरिया। जिले सरडी चौक के पास कोयले से लोड एक गाड़ी पुलिस ने जब्त किया है. जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपए के करीब बताई जा रही। सूचना पर चरचा थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

सरडी चौक के पास एक गाड़ी में कोयला लोड है. सूचना पर चरचा थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच की. टाटा जेनॉन क्रमांक सीजी 29 ए 3323 लावारिस हालत में खड़ी थी. जिसमें कोयला लोड था. आसपास कोई नहीं था. पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई. आगे की कार्रवाई की जा रही है. चोरी हुई कोयले की कीमत 2,55,500 रुपये बताई गई है.

Related Articles

Back to top button