ChhattisgarhStateNews

ऑक्सीजन प्लांट लगाने के नाम पर फर्जी भुगतान, सूरजपुर CMHO समेत 5 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जिला अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के काम में बड़ा घोटाला सामने आया है। एक असली कंपनी के बदले मिलते-जुलते नाम वाली फर्जी कंपनी को 83 लाख 21 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया। इस मामले में तत्कालीन सीएमएचओ सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज हुआ है।

रायपुर की यूनिक इंडिया कंपनी के संचालक जयंत चौधरी को सितंबर 2021 में अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का टेंडर मिला था। उन्होंने काम भी पूरा कर लिया, लेकिन भुगतान नहीं मिला। जब उन्होंने नए सीएमएचओ डॉ. कपिल देव पैकरा से संपर्क किया, तो पता चला कि भुगतान हो चुका है, लेकिन किसी और फर्म को, जांच में सामने आया कि यह पैसा दंतेवाड़ा की यूनिक इंडिया कंपनी को दे दिया गया, जिसका नाम असली फर्म से मिलता-जुलता है। यह कंपनी आशीष कुमार बोरा के नाम से रजिस्टर्ड थी और इसे 5 और 31 जनवरी 2022 को कुल 81.85 लाख रुपए दिए गए। खास बात यह है कि इस फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन 8 दिसंबर 2021 को हुआ, जबकि काम पहले ही पूरा हो चुका था।

इनके खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में सूरजपुर के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. रनसाय सिंह, सेवानिवृत्त लेखापाल विजय सिन्हा, सहायक ग्रेड-2 जेम्स कुमार बेक, फार्मासिस्ट सकिरन दास और फर्जी फर्म के संचालक आशीष बोरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस जांच जारी है और सभी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button