धमतरीछत्तीसगढ़

बकोरी बांध का गेट फेल,पानी के भारी दबाव से नहर क्षतिग्रस्त, 250 एकड़ खेतों में पानी भरा

संदेश गुप्ता@धमतरी। बकोरी बांध का गेट फेल हो गया. पानी के भारी दबाव से नहर क्षतिग्रस्त हुआ है. बकोरी की बस्ती और 250 एकड़ खेतों में पानी भरा है.
बकोरी बांध ढाई टीएमसी की क्षमता वाला है. 3 परिवारों को घर से विस्थापित कर स्कूल में ठहराया गया था. बांध के कमजोर गेट की बार बार शिकायत के बाद भी जलसंसाधन विभाग ने मरम्मत नहीं कराई थी.…
धमतरी कलेक्टर और एसपी ने गांव का दौरा किया.

Related Articles

Back to top button