देश - विदेश
मॉस्को में धमाका, रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत, इन्होंने ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के प्रमुख इगोर किरिलोव की मॉस्को में एक धमाके में मौत हो गई है। इगोर किरिलोव, जो राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी माने जाते थे, अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे, तभी पास में खड़े एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में इगोर किरिलोव के साथ-साथ उनके असिस्टेंट की भी मौत हो गई है।
धमाका राष्ट्रपति भवन से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है,। यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस** (एसबीयू) ने इस घटना को अंजाम देने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना के बाद, आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।