सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में शनिवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे में कई लोग मलबे में दब गए और कुछ के शरीर के टुकड़े 100-150 मीटर तक बिखर गए। अभी तक मौतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे फैक्ट्री में आग लगी, इसके बाद लगातार कई धमाके हुए। धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग गिर गई। घटना के वक्त फैक्ट्री में 9 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से कई अंदर ही फंसे रह गए। हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई थानों की फोर्स को बुलाया गया है।
गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम
हादसे से नाराज परिजनों ने नेशनल हाईवे-59 को जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए। उनका आरोप है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। गांववालों का कहना है कि धमाके की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो।