सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की बड़ी कोशिश नाकाम, आईईडी बरामद

विनोद साहू@कांकेर. थाना रावघाट क्षेत्र अंतर्गत रावघाट-नारायणपुर मार्ग पर आईईडी बरामद की गई हैं.
थाना रावघाट क्षेत्र अंतर्गत रावघाट-नारायणपुर मार्ग पर आईईडी बरामद किया गया. मुखबीर से सूचना मिली की थाना रावघाट क्षेत्र अंतर्गत रावघाट-नारायणपुर मार्ग रावघाट मंदिर व भरण्डा के मध्य नक्सलियो द्वारा सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी लगाया गया! सुचना पर बीएसएफ डीइएफ का संयुक्त टीम द्वारा बीडीएस टीम द्वारा सूचना स्थल का सर्च करने पर रावघाट मंदिर एवं भरण्डा के मध्य मार्ग से लगभग 15-20 मीटर की दूरी मे नक्सलियो द्वारा प्लांट किये गए 01 नग टिफिन आईईडी लगभग 03 किलोग्राम को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया. जिसे बीएसएफ की बीडीएस टीम द्वारा मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया।
घटनास्थल से विस्फोट शुदा आईईडी के अवशेष एवं बिजली वायर बरामद किया गया! थाना रावघाट मे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है!