200 से अधिक कैडेट्स की सिकल सेल-दिल के जांच की एक्सपर्ट ने

रायपुर। स्वास्थ्य जागरूकता और जनसेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैटर भारत, मां फाउंडेशन, सीजी नवल एनसीसी यूनिट रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 26 अक्टूबर को एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र, लखोली (आरंग) में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं सिकल सेल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में ग्रामीणों और युवा कैडेट्स के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और गंभीर बीमारियों की प्रारंभिक पहचान के महत्व को रेखांकित करना था। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से आए ग्रामीण, एनसीसी कैडेट्स और स्वयंसेवकों सहित 200 से अधिक लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला।
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सिकल सेल परीक्षण, शुगर और ब्लड प्रेशर जांच, दंत स्वास्थ्य, नेत्र जांच, हृदय गति (ईसीजी), स्त्री रोग परामर्श और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं प्रदान कीं। सभी जांच निःशुल्क की गईं, साथ ही जरूरतमंद मरीजों को आगे के इलाज के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया गया।
आयोजन में निजी अस्पातल से विशेषज्ञ चिकित्सा सहयोग दिया गया। एनसीसी यूनिट ने शिविर की समग्र व्यवस्था और संचालन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सभी सहयोगी संस्थाओं का एनजीओ ने आभार व्यक्त किया।





