छत्तीसगढ़गरियाबंद

Exclusive: हीरा तस्करी के एक मामले का जल्द हो सकता है खुलासा?..धमतरी पुलिस की विशेष शाखा की जांच जारी..गरियाबंद का व्यापारी मामले में संदिग्ध…

संदेश गुप्ता@धमतरी। पुलिस की विशेष शाखा (C C) कुछ अरसे से हीरा तस्करी के पडताल में लगी हुई है.सीसी को मुखबिरों से मिली सूचना के बाद हरकत में आई. सूचना थी कि धमतरी के एक निजी कालोनी में उस व्यापारी का आना जाना है और उस समय वो व्यापारी उस कालोनी में ही मौजूद था. इसके बाद सीसी के एक सदस्य ने कई घंटों तक उस निजी कॉलोनी में लगे सीसीटीवी सिस्टम के डीवीआर से कई घंटों तक फूटेज खंगाला. इस कार्रवाई पर जब आमलोगों द्वारा पूछताछ की गई.

तब इसे समान्य जांच का हिस्सा बताया गया. हो सकता है कि जांच की गोपनीयता को बचाये रखने के लिए ऐसा कहा गया होगा, लेकिन हमारे विश्वसत सूत्र बताते है कि मामला हीरा तस्करी से जुड़ा हुआ है. ये बात जग जाहिर है कि गरियाबंद जिले से हीरे की तस्करी होती रही है और बार बार मामले पकड़े जाते भी रहे है जो पुलिस रिकॉर्ड में हैं.

वाहन व्यापारी हीरा तस्करी में संलिप्त

गरियाबंद जिले का एक व्यापारी जिसे लोग वाहन व्यापारी के रूप में ही जानते है…जिसने धमतरी के एक निजी कॉलोनी में एक फ्लैट भी किराये में ले रखा है…और ये हीरा तस्करी में संलिप्त है, जोकि महीने में धमतरी एक या दो बार ही आता है.विशेष शाखा (सीसी) इस व्यापारी को सरकारी गाड़ी में बिठा कर पूछताछ के लिए ले जा भी चुकी है.

घटना को हुए 10 से 15 दिन

उपरोक्त घटना को करीब 10 से 15 दिन हो चुके है, लेकिन खुलासा अभी तक नही किया गया है. संभव है कि नगरी के एक कथित नेता का इस जाँच में हस्तक्षेप हो. बहरहाल इस बात के लिए इंतजार करना होगा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तमाम जाँच के नतीजे क्या आते है…और उनका खुलासा होता है कि नही… इंतज़ार जारी है….

Related Articles

Back to top button