छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

EXCLUSIVE: जब महापौर भगवान शिव के साथ बन कर आये बाराती….अपने गोद में बैठाकर भगवान शिव को पहुंचाया विवाह मंडप तक…तो हुई फूलों की वर्षा…बाजे गाजे के साथ भगवान शिव का स्वागत.


संदेश गुप्ता@धमतरी.शहर के बूढ़ेश्वर मंदिर में उस वक्त भक्ति मय हो गया. जब नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने भोलेनाथ को अपने गोद में लेकर आएं, दरअसल सावन के महीने में धमतरी के इतवारी बाजार स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर में सावन में पूरे एक महीने तक शिव पुराण कथा का आयोजित होती है,यह कार्यक्रम बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा किया जाता है,जो कि प्रतिदिन एक महीने तक चलता है, जिसके चलते सावन के तीसरे सोमवार को चल चल रहे बूढ़ेश्वर मंदिर में शिव पुराण कथा में शिव विवाह का आयोजन हुआ. जिसमें शिव पुराण में उपस्थित सभी भक्त भक्ति में डुबे रहे और भगवान शिव के विवाह में उपस्थित होकर शिव के गाने में झूमते हुए, भगवान शिव के विवाह को सम्पन्न किया. वही जब शिव विवाह के पहले भगवान शिव की बारात कथा स्थल पर पहुंची,तो नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने बराती बन कर भगवान शिव के साथ उनको गोद मे लेकर मंदिर पहुंचे,कथा स्थल पहुंचते ही माता पार्वती पक्ष की ओर से दाऊ जी एवं पूरे बोल बम कांवरियां संघ के लोगों ने आरती उतार कर भगवान शिव का स्वागत किये,

जैसे ही नगर निगम महापौर विजय देवांगन अपने गोद नहीं लेकर भगवान शिव को गोद मे लेकर विवाह मंडप की ओर बढ़ने लगे तो शिव भक्तो ने फूलों की वर्षा की, जिसके बाद विवाह में बारी बारी से भगवान शिव की दर्शन की, महापौर विजय देवांगन ने बताया कि वह ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आप को सौभाग्य माना है, और हमेशा ऐसे आयोजनों में शामिल होने के लिए सभी भक्तजनों से आग्रह भी किया है,और महापौर विजय देवांगन ने बोल बम कांवरिया संघ को इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button