Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में ईद का उत्साह, मस्जिदों में रौनक, नेताओं ने दी मुबारकबाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। राज्य के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए खुशियां साझा करते नजर आए। 

ईद के मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। नए कपड़े पहनकर बच्चे अपने माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों के साथ नमाज अदा करने पहुंचे। सभी ने सामूहिक रूप से देश में शांति, भाईचारे और अमन की दुआ मांगी।

रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ईदगाह भाठा समेत शहर के अन्य मस्जिदों में शांति और व्यवस्था बनाए रखते हुए नमाज अदा की गई। यहां की तस्वीरों में ईद के दिन का उत्साह साफ नजर आया। नमाज के बाद, बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। बीजेपी नेताओं ने मुस्लिम समुदाय को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं।

ईद के दिन विशेष आयोजन

ईद के दिन हर घर में खास भोजन और सेवइयां बनाई जाती हैं। लोग एक-दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा करते हैं और खुशियां साझा करते हैं। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग फितरा और जकात देकर गरीबों की मदद करते हैं, ताकि हर कोई त्योहार का आनंद उठा सके। अंबिकापुर में जामा मस्जिद, इमामबाड़ा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में सैकड़ों लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। रायगढ़ में भी ईद का जोश देखने को मिला। घड़ी चौक स्थित कदमी ईदगाह में सुबह 8 बजे नमाज अदा की गई, इसके बाद लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। 

Related Articles

Back to top button