
गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु मुंगेली कलेक्टर के द्वारा दिये गये सख्त निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी जी. एस. नुरूटी के कुशल मार्गदर्शन में आवकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य मेंआबकारी वृत्त मुंगेली के प्रभारी अधिकारी अशीष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर रविवार को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर ग्राम खम्हरिया थाना जरहागांव में आरोपी प्रीतम पात्रे पिता करन पात्रे एवं ग्राम फंदवानी थाना मुंगेली में आरोपी दानीराम लहरे पिता रूपदास लहरे के रिहायसी मकान से क्रमशः 8 लीटर एवं 9 लीटर कुल 17 लीटर महुआ शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34(1)(क) 34(2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया