भुवनेश्वर। पूर्व विधायक नबीन नंदा ने अपने बेटे के निधन के बाद बहू की दूसरी शादी कराई है. पूर्व विधायक के बेटे को दो साल पहले कोरोना हो गया था, जिसके बाद फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते निधन हो गया था. विधायक ने कहा कि बहू के सामने पूरी जिंदगी है, ऐसे में एकाकी रहना ठीक नहीं है. इसी को लेकर दोनों परिवारों की सहमति के बाद दोबारा शादी का फैसला लिया.
बता दें कि ओडिशा के पूर्व विधायक नबीन नंदा ने के बेटे का दो साल पहले निधन हो गया था. पूर्व विधायक नंदा के बेटे ने मई 2021 में कटक के एक अस्पताल में इलाज के दौरान 38 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि विधायक के बेटे को कोविड के बाद फेफड़ों में संक्रमण हो गया था. काफी इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका.
पूर्व विधायक नंदा ने कहा कि बहू मधुस्मिता के सामने अभी पूरा जीवन पड़ा है. उनके लिए एकाकी जीवन जीना उचित नहीं था. इसी को लेकर पिता के सुझाव कि क्या वह फिर से शादी कर सकती है, इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी सहमति दे दी. मधुस्मिता की दोबारा शादी के प्रस्ताव पर सहमत होने के बाद उनके माता-पिता ने एक दूल्हा चुना.