
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम विजयपुर में कल रात विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली काटने पहुंचे थे। गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया। तीन विद्युतकर्मियों में से तीन फरार हो गए। जबकि एक को गाड़ी के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जहां ग्रामीणों एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच काफी गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी। जिसे देखते हुए छुरा थाने से पुलिस टीम पहुंची। नविद्युत विभाग और किसानों के बीच चौबीस घंटे में तीन घंटे अलग अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी और बाकी समय विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। कृषक एवं ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों तक इस समझौते का हम इंतजार करेंगे और उक्त समझौता के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं होता है तो फिर हम विद्युत विभाग छुरा के कार्यालय में धरने पर बैठेंगे ।