नाबालिग बेटे की करतूत से हर कोई सन्न…..एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

गोरखपुर


साइंटिस्ट की पत्नी की मौत मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है.पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि नाबालिग बेटे ने ही वारदात को अंजाम दिया है. वजह सिर्फ इतनी थी कि मां ने स्कूल जाने के लिए बेटे को जगा दिया था. गुस्से में उसने मां को धक्का दिया. मां का सिर दीवार से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. बेटा उन्हें अस्पताल नहीं ले गया, बल्कि मां को छोड़कर स्कूल चला गया. खून बहने से मां की मौत हो गई. 5 दिन तक मां की लाश के साथ रहा. 6 दिन तक पत्नी से बात न होने पर साइंटिस्ट घर पहुंचे. दरवाजा खुला था और बदबू आ रही है. अंदर गए तो देखा पत्नी की लाश फर्श पर पड़ी थी. बेटे ने पिता-पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उन्हें बताया कि गिरने की वजह से मां की मौत हुई लेकिन जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो लाश 6 दिन पुरानी निकली. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है.

मामले में एसपी नॉर्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया है कि आरोपी बेटे से दो घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद उसने जुर्म स्वीकार कर लिया. नाबालिग पूछताछ में काफी देर तक वह इधर-उधर घुमाता रहा. दो घंटे बाद उसने बताया कि विवाद के दौरान उसने मां का सिर दीवार पर लड़ा दिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. वैज्ञानिक राम मिलन ने अपने बेटे के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.

Exit mobile version