Corona तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1273 नए मरीज, 10 की मौत, पढ़िए किन-किन जिलों में मिले कितने नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1273 नए कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज मिले है।इसके साथ ही 10 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार (Corona) राजधानी रायपुर में फिर रिकार्ड 426 नए संक्रमित मरीज मिले है। रायपुर नए संक्रमित मरीज के मिलने के मामले में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। (Corona) दूसरे स्थान पर दुर्ग लगातार बना हुआ हैं जहां पर इस दौरान 391 नए मरीज मिले है।इसके अलावा बिलासपुर में 50,सरगुजा में 49,राजनांदगांव में 71, महासमुन्द एवं जशपुर में 25 -25 ,बेमेतरा में 29 एवं बलौदा बाजार में 20 नए मरीज मिले है।शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या कम है।
Media-Bulletin-19-March-2021-1आज 1273 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 23 हजार 153 संक्रमित हो गई है। (Corona) वहीं अब तक 3 लाख 11 हजार 520 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3940 हो गई है।