ईओडब्ल्यू की टीम ने ढेबर बधुंओं के ठिकानों पर दी दबिश, महापौर के घर भी पहुंची टीम

रायपुर। शराब घोटाला मामले में ईआडब्ल्यू की टीम ने ढेबर बधुंओं के ठिकानों के अलावा 6 जगहों पर दबिश दी है। यहां तक की टीम ने अनवर ढेबर के होटल वेलिंगटन के साथ एजाज ढेबर के घर पर भी ईआडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में आए कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की दूसरी रिमांड शुक्रवार को खत्म होने पर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। एसीबी और ईओडब्ल्यू ने अरुणपति त्रिपाठी को भी कोर्ट में पेश किया।

Exit mobile version