भारतमाला घोटाले में EOW की कार्रवाई, दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस में छापेमारी

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतमाला परियोजना के तहत हुए 220 करोड़ रुपए के मुआवजा घोटाले की जांच तेज हो गई है। इसी कड़ी में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने शुक्रवार को तेलीबांधा स्थित दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस में छापेमारी की।
EOW की टीम ने ऑफिस पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। यह ऑफिस दशमेश इंस्टावेंचर प्राइवेट लिमिटेड का है, जिसके पार्टनर भावना कुर्रे और हरमीत सिंह खनूजा हैं। हरमीत सिंह इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और भावना कुर्रे, अभनपुर के तत्कालीन तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की पत्नी हैं।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को EOW और ACB की टीमों ने रायपुर और दुर्ग सहित प्रदेश के 18-20 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। इसी दौरान दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस में भी छापेमारी की गई थी, लेकिन उस वक्त ऑफिस बंद था। इसलिए उसे सील कर दिया गया था। अब दोबारा EOW की टीम ऑफिस पहुंची है और जरूरी कागजातों की जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस घोटाले में फर्जी दस्तावेजों के जरिए मुआवजा राशि हड़पने का आरोप है। फिलहाल EOW की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।