रायपुर में EOW-ACB की बड़ी रेड: करन ट्रेवल्स के ऑफिस में 2 घंटे जांच, पिता-पुत्र से पूछताछ, विदेश यात्रा दस्तावेज जब्त

रायपुर। रायपुर में मंगलवार शाम को भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) और अर्थव्यवस्था शाखा (EOW) ने करन ट्रेवल्स के ठिकानों पर छापेमारी की। गंज थाना क्षेत्र के पिथलिया कॉम्प्लेक्स स्थित करन ट्रेवल्स ऑफिस में टीम ने करीब 2 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की और संचालक जयंती भाई तथा उनके बेटे करण से पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक, करन ट्रेवल्स पर आरोप है कि कांग्रेस कार्यकाल में उन्होंने नकद भुगतान लेकर कई अधिकारियों और नेताओं के एयर टिकट और होटल बुकिंग कराए। यह भी दावा है कि यह पैसा शराब घोटाले से जुड़ा काला धन था। जांच में सामने आया कि कई बड़े राजनेताओं और अधिकारियों की विदेश यात्रा और कश्मीर, तिरुपति, उदयपुर जैसी ट्रिप्स की बुकिंग करन ट्रेवल्स के माध्यम से की गई थी।

ACB-EOW टीम ने ऑफिस से बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं। इनमें नेताओं और प्रभावशाली व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री, बुकिंग और भुगतान संबंधी कागजात शामिल हैं। पूछताछ इन दस्तावेजों के आधार पर की जा रही है और टीम आगे और ठिकानों पर कार्रवाई कर सकती है।

यह कार्रवाई 22 नवंबर को हुई छापेमारी का हिस्सा है। उस समय रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में जेल में बंद अनिल टुटेजा और निरंजन दास के परिजनों से जुड़े आठ ठिकानों पर दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए गए थे। इसके अलावा रायपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव, धमतरी सहित कुल 19 ठिकानों पर दबिश दी गई थी।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED भी जांच कर रही है। FIR में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले की जानकारी दी गई है। तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के माध्यम से घोटाला अंजाम दिया गया था। ACB-EOW की वर्तमान जांच इसी मामले की विस्तृत पड़ताल का हिस्सा है, जिसमें करन ट्रेवल्स की भूमिका अहम मानी जा रही है।

Exit mobile version