
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। अब यूपी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है। अवैध रुप से सड़क किनारे संचालित दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। राजधानी के संजय नगर इलाके में डामर सड़क के आधे हिस्से पर नींव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को आज नगर निगम ने धाराशाही कर दिया है। आज से 3 साल पहले रिंग रोड से लगे बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधा कर दिया और आधे सड़क पर दुकान बनाया गया था। जिसे आज सुबह बुलडोजर ने धाराशाही कर दिया।
बता दें कि बीते मंगलवार को सालेम स्कूल से सटकर चल रही अवैध चौपाटी के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका विरोध स्कूल की छात्राओं ने किया था। इसे लेकर छात्राओं ने रैली भी निकाली थी। छात्राओं के विरोध के बाद निगम का अमला बुलडोजर लेकर पहुंचा। उन्होंने ठेले गुमटी को तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार चखना सेंटर को हटाया गया है। बाकी सेंटर चलाने वाली की सूची बनाई जा रही है। उनको नोटिस भेजा जाएगा।
इधर पुलिस भी एक्शन मोड में हैं। राजधानी में अब रात 11 बजे के बाद शहर में कहीं भी होटल, ढाबे, रेस्तंरा और बार नहीं खुले रहेंगे। देर रात तक कहीं भी खाने-पीने की दुकानें या संस्थान नहीं खुली रहेंगी। उधर पुलिस ने मंगलवार को गुंडे, बदमाश और निगरानी समेत 243 अपराधिक प्रवृत्ति वालों की थाने में क्लास लगेगी। उन्होंने थाने में दो घंटे बिठाकर रखा गया। बाद चेतावनी दी गई कि शहर में अंशाति फैलाई या किसी तरह की घटना में शामिल हुए तो जिले से बाहर किया जाएगा।