क्राईम

Entering House Thief-first drank alcohol: घर में घुसकर चोर ने पहले पी शराब, बाकी बोतलों के साथ नगदी और जेवरात समेटकर फरार

कलकत्ता। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर के एक घर में चोर घुस गया. चोर ने पहले घर में रखी शराब पी. इसके बाद बाकी बोतलों के साथ नगदी और जेवरात समेटकर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 4 में ज्योति नगर के रहने वाले सुनील लामा के यहां हुई. पीड़ित सुनील ने बताया कि उनके यहां घर में लगी जाली को तोड़कर चोर घर में घुस गया. उसने घर में रखी शराब पी और बाकी बोतलें अपने साथ ले गया. घर के मालिक संजीव लामा ने कहा कि वे एक दिन पहले ही कर्ज को चुकाने के लिए बैंक से पैसे निकालकर लाए थे. उन्होंने 1 लाख रुपये से अधिक का लोन लिया था.

संजीव ने बताया कि घर में रखे लोन के पैसे के साथ ही कुछ और भी नगदी थी. इसके अलावा लाखों के गहने भी थे, जिन्हें चोर लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि चोर वाहन के कागजात और घर में आए मेहमान के बक्से में रखे कागजात भी ले गया है. इस घटना की जानकारी सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत खालपाड़ा टाउन आउटपोस्ट पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button