छत्तीसगढ़

3 इंजीनियरों पर कार्रवाई, कमिश्नर के खिलाफ आरोप पत्र जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर । तेलीबांधा रोड डिवाइडर प्रकरण में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने सब इंजीनियर को जहां सस्पेंड कर दिया है, वहीं रिटायर हुए अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। वहीं जोन कमिश्नर के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है।

डिवाइडर मामले में ये कार्रवाई की गयी है। उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पोस्टिंग के दौरान तेलीबांधा चौक से वीआईपी चौक तक डिवाईडर के सौंदर्यीकरण कार्य में एमआईसी के निर्देशों की अवहेलना की गयी थी।

Related Articles

Back to top button