छत्तीसगढ़महासमुंद

महंगे गिफ्ट भेजने के झांसे में फंसा इंजीनियर, 78 लाख से अधिक की ठगी, डॉक्टर बनकर की इंस्टाग्राम पर दोस्ती…पुलिस ने दर्ज किया मामला

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक इंजीनियर से विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 78 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। ठगों ने डॉक्टर बनकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर गिफ्ट भेजने का बहाना बना कर पीड़ित से पैसे ऐंठे।

पीड़ित रामाज्ञा सिंह, जो मनेंद्रगढ़ वन विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, को एक इंस्टाग्राम यूजर “डॉ. मतिल्दा हैरिसन” ने संपर्क किया। ठग ने उन्हें बताया कि वे अपने छह साल के सर्विस की खुशी में गिफ्ट भेज रहे हैं, जिसमें आईफोन-14, टी-शर्ट, परफ्यूम और विदेशी मुद्रा शामिल हैं। इसके बाद ठग ने उन्हें वॉट्सऐप के जरिए बताया कि गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रोसेसिंग, इंश्योरेंस और कस्टम ड्यूटी के नाम पर कई किस्तों में पैसे जमा करने होंगे।

आगे चलकर एक कथित कोरियर सर्विस मैनेजर दीपक शर्मा ने पीड़ित को कॉल किया और डिलीवरी के लिए पैसे जमा करने की मांग की। इस तरह से, जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 तक कई चरणों में पीड़ित से 78 लाख 37 हजार 999 रुपये जमा कराए गए, जो विभिन्न शुल्कों के नाम पर थे। शुरू में 28 हजार रुपये, फिर कस्टम ड्यूटी के नाम पर 4.65 लाख रुपये, आर्म्स कंट्रोल यूनिट के लिए 6.75 लाख रुपये, जीएसटी और अन्य चार्जेज के नाम पर लाखों रुपये जमा किए गए।

जब पीड़ित को गिफ्ट नहीं मिला, तो उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की रिपोर्ट साइबर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 66डी, 3(5), 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया है और यह सरगुजा संभाग में ऑनलाइन ठगी का अब तक का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और यह संभावना जताई जा रही है कि पीड़ित किसी साइबर ठग गिरोह के जाल में फंस गए थे।

Related Articles

Back to top button