कन्या स्कूल के पास से हटे अतिक्रमण, प्रशासन ने की कार्रवाई

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के कटघोरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई…जानकारी के मुताबिक गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई थी और बार-बार यह बात प्रशासन के संज्ञान में लाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई और सिस्टम तक बात पहुंचाई। कटघोरा पुलिस ने शनिवार को सुबह प्रभावित क्षेत्र के कई चक्कर लगाए और और अराजक तत्वों के मन में दहशत पैदा की। अन्य अधिकारियों के पास भी इस बारे में जानकारी पहुंच गई थी। जिस पर उन्होंने सक्रियता दिखाई।
इसके अंतर्गत एसडीएम रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नगर निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी , कटघोरा नगर पालिका सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र अपने दलबल के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने मौके से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान यहां पर व्यवसाय कर रहे लोगों ने समय रहते अपना उपयोगी सामान हटा लिया। जबकि जमीन की घेराबंदी करने वाली चीजों को प्रशासन की टीम ने हटाने के साथ अपने ट्रैक्टर में लोड किया। अब इस जगह को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया है।अतिक्रमण हटाए जाने का लोगों ने स्वागत किया, वहीं छात्राओं ने सहूलियत मिलने पर खुशी जताई।