
नितिन@रायगढ़। बीते दिनों जुट मिल क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही के बाद कुछ दिनों की शांति के साथ आज पुनः निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.
आज की कार्यवाही शहर के सत्ती गुड़ी चौक से लेकर कोतरा रोड थाने तक चली। इस दौरान सड़क और नालियों के किनारे बनाए गए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.
बताया जा रहा है कि नगर निगम तेज तर्रार आयुक्त संबित मिश्रा शहर को सुचारू व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिसके तहत अतिक्रमण के खिलाफ निगम अमला लगातार सख्ती बनाए हुए है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि शहर के सभी प्रमुख चौक_चौराहों और सड़को से अतिक्रमण को हटाने का निर्देश राजस्व अधिकारी को पूर्व में ही दिया जा चुका है।
अतिक्रमण अभियान को लेकर राजस्व अधिकारी सूरज देवांगन ने बताया कि आज आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार प्रति शुक्रवार अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व सत्तीगुड़ी चौक से कोतरा रोड थाने तक चिन्हांकित अतिक्रमणकारियों को विभिन्न माध्यमों से पूर्व सूचना दे दी गई थी। आज की कार्यवाही में करीब 60अवैध कब्जे धारियों को हटाया गया। उनसे 50 हजार रु का जुर्माना वसूल भी किया गया। अतिक्रमण के अलावा सिंगल यूज्ड प्लास्टिक रखने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।