छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 36 लाख के चार इनामी नक्सली को किया ढेर

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को बड़ा झटका लगा हैं मुठभेड़ में 36 लाख के इनामी चार नक्सली कमांडर ढ़ेर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर C60 कमांडो के साथ आज सुबह हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में DVC मेम्बर वर्गीश,DVC मंगतू,प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश की मौत हो गई। घटना स्थल से एक AK47,एक कार्बाइन,दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। कोलनमरका पहाड़ी इलाके के रेपानपल्ली थाना क्षेत्र का मामला हैं।