छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़: 2 नक्सली ढेर, हथियार बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से सटे अबूझमाड़ इलाके में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। मौके से उनके शव और एके-47 राइफल समेत कई हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद किए गए। बस्तर IG पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सूत्रों के अनुसार, नारायणपुर और गढ़चिरौली जिले की सीमा पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम रवाना हुई थी। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि हाल ही में लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है। 18 सितंबर को बीजापुर और गढ़चिरौली में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सली ढेर हुए थे। इनमें गंगालूर एरिया कमांडर रघु हपका और पार्टी सदस्य सुक्कु हेमला शामिल थे, जिन पर लाखों का इनाम घोषित था।
वहीं, 11 सितंबर को गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने मटाल पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ के दौरान 10 इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें डेढ़ करोड़ के इनामी और ओडिशा स्टेट कमेटी के सचिव मोडेम बालाकृष्ण समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। उस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए थे। एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि हालिया कार्रवाइयों से नक्सलियों के बड़े नेटवर्क को तोड़ा गया है। उन्होंने अपील की कि जो लोग अब भी हिंसा के रास्ते पर हैं, वे सरेंडर नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं।