देश - विदेश

अवैध खनन के दौरान धंसी खदान, मलबे से निकले 3 शव

धनबाद

जिले भौरा कोलियरी क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान एक खदान धंस गई. इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. एक अधिकारी ने खुद इस बात की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घटनास्थल से करीब 21 किलोमीटर दूर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड भी मौजूद है और यह भयानक हादसा सुबह साढ़े 10 बजे हुआ.

3 शव किए गए बरामद

धनबाद के सिंदरी इलाके के DSP अभिषेक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना में मारे गए लोगों और खदान में फंसे लोगों की वास्तविक संख्या का अनुमान तभी लग पाएगा, जब बचावकर्मी पीड़ितों का पता लगा लेंगे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे, जब खदान धंसने की घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भौरा थाने के निरीक्षक बिनोद ओरांव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है. मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की खबर है.

Related Articles

Back to top button