देश - विदेश

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कैप्टन समेत 5 जवान शहीद

डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए.. बता दें कि डोडा जिले में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में आतंकवादियों की फायरिंग में जवान शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक सोमवार को देर शाम जवानों ने लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इसी बीच आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की. आतंकियों को भागते देख जवानों ने उनका पीछा किया. एक बार फिर रात में दूसरी बार मुठभेड़ हुई.. इस मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया. शहीद जवानों में सेना का एक अधिकारी और तीन सैनिक व जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शामिल है. तंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने डोडा हमले की जिम्मेदारी ली है. यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है जिसने हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. भारतीय सेना ने 14 जुलाई को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

Related Articles

Back to top button