Weather Update: आज फिर मौसम रहेगा सुहाना, 4 संभागों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर। (Weather Update) मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. (Weather Update) इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इस मानसून तंत्र के प्रबल होकर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर ओडिशा, पश्चिम बंगाल की खाड़ी के अवताब में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है
(Weather Update) प्रदेश के बिलासपुर संभाग दुर्ग संभाग रायपुर संभाग और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट की भी संभावना है.