शिवेंदु त्रिवेदी@बीजापुर। नक्सलियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. महीने भर में एक के बाद एक हमले नक्सली कर रहे हैं। कभी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी विस्फोट कर रहे हैं, तो कभी सुरक्षाबलों पर फायरिंग। एक बार फिर सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि इस मुठभेड़ में कोई जवान हताहत नहीं हुआ है। मामला बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिन्नागेलूर का है।
घटना आज सुबह की है। सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयु्क्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां तक की माओवादियों ने BGL से भी सुरक्षाबलों पर हमला किया। नक्सलियों के इस फायरिंग का सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्चिंग तेज कर दी है। बीजापुर पुलिस ने व्हाट्स एप्प ग्रुप में प्रेस नोट जारी कर इस घटना की पुष्टि की है।