
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर है. यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. एक मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. बताया जाता है कि यह मुठभेड़ जांगला थाना इलाके के तुंगाली के जंगलों में हुई. जवानों ने यहां से मारे गए नक्सली के शव के साथ-साथ हथियार भी बरामद किए हैं. यह मुठभेड़ 27 फरवरी की सुबह उस वक्त हुई, जब जवान तड़के नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे.
गौरतलब है कि 12 दिन पहले यानी 15 फरवरी को भी बीजापुर-सुकमा के सीमावर्ती इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. दोनों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब सुरक्षाबलों ने गुंडम गांव में अपना नया कैंप खोला है.