Encounter Between Security Forces And Naxalites: ITBP का एक जवान शहीद, कॉन्स्टेबल घायल, सुरक्षाबल और नक्सलियो के बीच मुठभेड़, ओरछा के दौरे पर थे नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप

नारायणपुर। (Encounter Between Security Forces And Naxalites) जिले के ओरछा मार्ग पर आमदई शिव मंदिर के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुआ है. मुठङेड़ में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एनकाउंटर में एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक (Encounter Between Security Forces And Naxalites) नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ओरछा गांव के दौरे पर थे. तभी सुरक्षाबल रोड ओपनिंग कर रहे थे. तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया. जानकारी मिली है कि विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर से निकल कर ओरछा पहुंच चुके हैं. उनके आमदई से गुजरने के बाद ये मुठभेड़ हुई है.
बीजापुर में ग्रामीण की हत्या
(Encounter Between Security Forces And Naxalites) इसके अलावा बीजापुर में भी सोमवार को नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक की हत्या की है. नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गंगालूर मार्ग पर फेंक दिया है. घटनास्थल पर पर्चा फेंककर नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. मृतक का नाम गुड्डू वंजम बताया जा रहा है.