छत्तीसगढ़
पुलिस और जवानों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर, जवानों के संपर्क में एसपी

दंतेश्वर कुमार@दंतेवाड़ा। जिले के बोत्तलंका इरापल्ली में पुलिस और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इलाके में जवानों का ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही है, वह
नक्सलियों के बटालियन का कोर इलाक़े है।। जहां सुरक्षाबलों के जवान घुसे हैं। सुबह से ही नक्सलियों से जवानों की भीषण मुठभेड़ जारी है।
मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की
खबर मिल रही है। नक्सलियों द्वारा जवानों पर बीजीएल से हमला करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन डीआरजी कोबरा एवं सीआरपीएफ़ के जवान नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दे रहा है।
एसपी किरण चव्हाण सीआरपीएफ़ डीआईजी सुकमा आनंद व कोन्टा डीआईजी सुरजपाल वर्मा लगातार जवानों से सम्पर्क बनाए हुए हैं और हालात पर नज़र रख रहे हैं।