छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

आल्दंड के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 से 5 नक्सलियों के घायल होने की खबर

कमलेश हिरा@कांकेर। पुलिस और नक्सलियों के बीच छोटे बेठिया क्षेत्र के आल्दंड के जंगलों में मुठभेड़ जारी है. जिला पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी. आल्दंड के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी नजर आने पर फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस फायरिंग में 4 से 5 नक्सलियों के घायल होने की खबर है. एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि दो बार मुठभेड़ हुआ है। पहली बार सुबह साढ़े 7 बजे और दूसरी बार 10 बजे जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मौके पर अतिरिक्त बल भी भेजा गया है। सर्चिंग पार्टी फिलहाल वापस नहीं लौटी है, जिसके चलते अधिक जानकारी बाहर नहीं आ सकी है।

Related Articles

Back to top button