National:मानवाधिकर उल्लंघन के आरोपों पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का मुहतोड़ जवाब, बोले- इंडिया नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या. फायर है मैं.’

नई दिल्ली। जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken के भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है कि भारत भी अमेरिका में भारतीयों के मानवाधिकार उल्लंघन पर नजर बनाए हुए है. जयशंकर के इस कड़क बयान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. हर कोई उनके स्वैग को सलाम कर रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग पुष्पा फिल्म के स्टाइल में डायलॉग के जरिए कह रहे हैं, ‘इंडिया नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या. फायर है मैं.’
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने अमेरिका को इशारों में करारा जवाब देते हुए कहा है, ‘लोगों को हमारे बारे में अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन हम भी उनके विचारों, हितों, लॉबी और वोट बैंक के बारे में अपनी बात रखने के हकदार हैं. इसलिए जब भी ऐसे मुद्दों (Human Rights) पर कोई चर्चा होती है, तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे.’ इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जयशंकर की मौजूदगी में कहा था कि यूएस भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर नजर बनाए हुए है. इसमें सरकार, पुलिस और जेल अधिकारियों की मानवाधिकार उल्लंघन की बढ़ती घटनाएं शामिल हैं.