
रायपुर। बस्तर में नक्सलियों और जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ की घटना सामने आई है। जिसमे डीआरजी, सीआरपीएफ 229 और कोबरा के जवानों का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है इसमें 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ कों लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बीते दिनों भी ग्रामीणों की हत्या की जानकारी सामने आई थी। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी थी। जिसके बाद आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी है ।